Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होने वाला है. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी या पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक सबसे बड़ा आरोप लगाया जा रहा है कि सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे.

 

हर जगह कांग्रेस नेता इसी पर जोर दे रहे हैं. केंद्रीय कानून एंव न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उदयपुर आए. उन्होंने इस आरोप पर अपना जवाब दिया और साथ ही यह भी बताया कि पीएम मोदी की संविधान पर क्या सोच है. वहीं वर्ष 2024 से लेकर 2029 तक पीएम मोदी का विजन क्या है यह भी बताया. 

 

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताई क्या है सच्चाई

मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता झूठा आरोप लगा रहे हैं. वर्ष 2014 में तो उन्होंने नहीं लगाया था, सोच रहे थे 2019 में हम आ जाएंगे. वर्ष 2019 में जब हम 303 पर आ गए तो उन्होंने सोचा क्या करें, फिर उन्होंने दो विषयों पर काम करना शुरू किया. पीएम मोदी को बदनाम करना कि वह संविधान बदल रहे हैं और दूसरा आरक्षण हटा रहे हैं.


उन्होंने कहा कि संविधान पर पीएम मोदी की क्या सोच है वह मैं बताता हूं. वर्ष 2010 में जब संविधान लागू हुए 60 साल हो गए. उस समय हमारी सरकार नहीं थी. यूपीए-2 की सरकार थी और उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया और कहा संविधान का सम्मान करना चाहिए.

 

नरेंद्र मोदी वर्ष 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उस समय उन्हें नहीं पता था प्रधानमंत्री बनेंगे. 2012-13 में चर्चाएं चली. 2010 उन्होंने सुरेंद्र नगर में संविधान गौरव यात्रा निकाली और किसी मुख्यमंत्री नहीं निकाली. संविधान को हाथी पर रखा और खुद पैदल चले. जब उनसे पैदल चलने के बारे में पूछा तो कहा के संविधान मेरे लिए श्रेष्ठ है.

 

दूसरी बात, 26 नवंबर 1949 में संविधान अंगीकृत हुआ और फिर लागू हुआ. तब से सुप्रीम कोर्ट ने कानून दिवस मनाते हैं. पीएम मोदी 2014 में आए और 26 नवंबर के दिवस पर संविधान दिवस मनाना शुरू किया. 

 

तीसरी बात, 2019 में बीजेपी 303 सीट जीतकर सत्ता में दुबारा आई. पीएम मोदी शपथ लेने से पहले संविधान को नमन करते हैं. उन्होंने हमारा संविधान हमारा सम्मान कार्यक्रम शुरू करवाया. कभी कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. सब झूठा आरोप लगा दे हैं

 

अर्थव्यवस्था पर बोले: केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था 10 से 11 के बीच में डोलती रही. 2014 के बाद पीएम मोदी आए और तीसरे नंबर पर लेकर आए. अब 2024 से 2029 के बीच जर्मनी और जापान को पछाड़कर तीसरे अर्थव्यवस्था बनेंगे. पंचायत स्तर तक बढ़ेगा बजट और पैसा आएगा. इसके अलावा मेघवाल कांग्रेस के घोषणा पत्र, कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.