ABP C Voter Opinion Poll: राजस्थान के विधानसभा चुनावों में इस बार बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सरकार बना ली, वहीं कांग्रेस महज 69 सीटों पर सिमट गई. विधानसभा चुनाव के बाद अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चाएं होने लगी है. कि इस बार राजस्थान में कौन लोकसभा सीटों पर कब्जा करता है. इसी बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. जिसमें बीजेपी को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है.
आपको बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें है. एबीपी न्यूज़ के सी-वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, राजस्थान में इस बार बीजेपी विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनावों में भी अपना परचम लहराती दिख रही है. सर्वें के अनुसार बीजेपी को 57 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे है तो वहीं कांग्रेस नीचे फिसलती हुई 34 प्रतिशत वोटों पर आ गई है और अन्य पार्टियां महज 9 प्रतिशत वोटों तक ही अपनी पहुंच बनाती दिख रही है.
राजस्थान का ओपिनियन पोलस्रोत- सी वोटरकुल सीटें- 25
किस पार्टी को कितने वोट?बीजेपी- 57 फीसदीकांग्रेस-34 फीसदीअन्य- 9 फीसदी
इसी तरफ ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 23 से 25 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. तो वहीं कांग्रेस 0 से 2 सीटों पर सिमटती दिख रही है और अन्य पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही.
‘BJP के इस फैसले को 52 फीसदी लोगों ने ठहराया सही’वहीं सी-वोटर के ओपिनियन पोल के दौरान लोगों से वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाने के बीजेपी के फैसले पर राय ली गई. इस दौरान 52 फीसदी लोगों ने वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाने के फैसले को सही ठहराया तो वहीं 33 प्रतिशत लोगों ने इस फैसले को गलत ठहराया. इसके अलावा 15 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया. आपको बता दें कि एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पहला ओपिनियन पोल सर्वे किया है. जिसमें 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बातचीत की गई है.
यह भी पढ़ें: Watch: नई-नई नौकरी है तकलीफ हो जाएगी... BJP विधायक ने महिला SDM को धमकाया, Video हुआ वायरल