Rajasthan News: राजस्थान के कई शहरों में सांप्रदायिक तनाव के बीच बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (BJP leader Gyandev Ahuja) का भड़काऊ बयान सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में आहूजा पांच लोगों की लिंचिंग की बात बोल रहे हैं. वीडियो में आहूजा पास बैठे लोगों को उकसाते हुए बोल रहे हैं कि, "जबरदस्त आंदोलन चलाना चाहिए. अब तक तो पांच हमने मारे हैं. इस एरिया में यह पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने मारा. मैंने तो कार्यकर्ताओं को खुल्लम खुला छूट दे रखी है कि मारो ** को. बरी भी करवाएंगे. जमानत करवा देंगे."


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने लगाया आरोप
वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश भर में उबाल आ गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह वायरल वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी के मजहबी आतंक और कट्टरता का और क्या सबूत चाहिए? पूरे देश में बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है।"






Rajasthan: करवा चौथ पर बयान देकर घिरे मंत्री गोविंद राम मेघवाल, बीजेपी ने लगाया ये आरोप, कार्रवाई की मांग


आहूजा के खिलाफ दर्ज हुआ केस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. सांप्रदायिक भावना भड़काने के आरोप में पुलिस कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह ने गोविंदगढ़ थाने में बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ धारा 153 ए में मुकदमा दर्ज किया है. कॉन्स्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि अधिसूचना एकत्रित करने एवं ड्यूटी करने के लिए रामबास में मौजूद था. उस वक्त पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा मृतक चिरंजीलाल के घर बिजली ग्रेड के पास रामबास में आए, उन्होंने लोगों के सामने सांप्रदायिक भावनाएं भड़वाने वाले विवादित बयान दिए. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल मीणा को सौंपी गई है.


क्या थी अलवर की घटना
अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास गांव में गत 14 अगस्त की सुबह खेत में शौच कर रहे 45 वर्षीय चिरंजीलाल की कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चोर समझकर बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. चिंरजीलाल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया था. जहां 15 अगस्त को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. देश में मॉब लिंचिंग एक्ट अभी लागू नहीं है, लेकिन पुलिस ने इस घटना को मॉब लिंचिंग मानते हुए आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.


Jalore Student Death: दलित छात्र की मौत पर रिपोर्ट सौंपेगा बाल अधिकार संरक्षण आयोग, सदस्य ने दी ये जानकारी