Rajasthan News: अजमेर (Ajmer) के जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा से राशन डीलर खासे परेशान हैं. आरोप है कि डीएसओ का रवैया राशन विक्रेताओं और आमजन के साथ ठीक नहीं है. डीलरों ने राजधानी जयपुर (Jaipur) पहुंचकर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) के सामने डीएसओ की शिकायत की. उन्होंने डीएसओ पर धक्कामुक्की और बदसलूकी करने का आरोप लगाया.


लोगों की शिकायत को सुनने के बाद मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए डीएसओ को फोन पर फटकार लगाई. मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि फिर से शिकायत आई तो सस्पेंड कर दूंगा. इसलिए व्यवहार में सुधार लाएं.


डीलरों ने डीएसओ पर लगाए ये आरोप


अजमेर के राशन डीलर विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में धरना दे रहे थे. इस दौरान सभी डीलरों ने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की. बातचीत के दौरान ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन इकाई के सचिव सुरेश कुमार ने अजमेर डीएसओ विनय कुमार शर्मा की शिकायत की. उन्होंने मंत्री को बताया कि राशन डीलर सतीशचंद्र का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था. बीते सितंबर महीने में वे संबंधित डॉक्यूमेंट्स लेने डीएसओ ऑफिस गए थे. वहां डीएसओ ने डीलर के साथ धक्कामुक्की की. बदसलूकी करते हुए मोबाइल भी छीन लिया.


डीएसओ ने डीलर वहां मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों के सामने अपशब्द बोलते हुए अपमानित किया. उन्होंने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से भी की थी लेकिन कोई डीएसओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.


शिकायत पर मंत्री ने तुरंत लिया एक्शन


राशन डीलर्स की समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए उसी वक्त डीएसओ विनय को फोन लगाया. सभी के सामने फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी बहुत शिकायत मिल रही है. डीएसओ हो तो पब्लिक से सीधा जुड़ाव है. यदि राशन डीलर या आम जनता आकर मिले तो उनसे अच्छा व्यवहार करें. अगर व्यवहार नहीं सुधार नहीं किया और फिर से शिकायत मिली तो सस्पेंड कर दूंगा. मंत्री ने डीएसओ को जयपुर आकर मिलने का आदेश भी दिया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: गर्मी की शुरुआत के साथ बढ़ी महंगाई की मार, मंडियों में सब्जियों और फलों की कीमतें छूने लगी आसमान