Protest in Ajmer: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों का धरना राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर 19 अप्रैल से जारी है. बीते एक महीने से सुनवाई नहीं होने के बाद आज अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट गया. बुधवार को अभ्यर्थियों ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए आरपीएससी और सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ खींचने की कोशिश की. अभ्यर्थी सफल परिणाम और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.


5 साल से अटकी है भर्ती


अजमेर में लोक सेवा आयोग भवन के बाहर धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न अवस्था में आयोग भवन के बाहर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि जिस तरह से पिछले 5 साल से इस भर्ती परीक्षा को अटका दिया गया है उसकी वजह से इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की हालात खराब है. यही वजह है कि अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया गया.


Bharatpur News: मंत्री रमेश चंद्र मीणा की जनसुनवाई में गंदा पानी लेकर पहुंची महिलाएं, कहा- इसे पीकर दिखाएं


सरकार नहीं दे रही ध्यान


अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार उनकी जायज मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही है और ना ही आरपीएससी अधिकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 2 नवंबर 2021 को दिए गए निर्देशों की पालना कर रही है. इस मांग के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी ने कहा कि आयोग और सरकार के स्तर पर हर तरीके से प्रयास किया गया लेकिन कोई सकारात्मक जवाब आज तक नहीं मिला है. इसलिए अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का एलान किया है.


परेशान अभ्यर्थी जान देने को तैयार


अभ्यर्थियों ने कहा कि अब या तो उनकी मांग पूरी होगी या फिर आमरण अनशन करते हुए वो अपनी जान दे देंगे. आयोग भवन के बाहर अर्धनग्न अवस्था में जमा तमाम अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि आंदोलन उनकी मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। अगर उनकी ये मांग पूरी नहीं होती तो इस आंदोलन से और दूसरी भर्ती परीक्षाओं में शामिल युवा बेरोजगारों को भी जोड़ा जाएगा ताकि सरकार का ध्यान उनकी जायज मांग की तरफ जाए और सरकार आरपीएससी को निर्देशित करें.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: सरकारी रुपये से तंहापिर मस्जिद की नई बिल्डिंग बनाने पर आपत्ति, हाईकोर्ट में दी चुनौती