Sri Ganganagar News: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) पर स्थित राजस्थान (Rajasthan) के सरहदी जिले श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के सजग और सतर्क जवानों ने मंगलवार की सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को धर दबोचा है. सीमा सुरक्षा बल से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के रावला और बीकानेर (Bikaner) के खाजूवाला से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेमी चंद सीमा बीएसएफ चौकी के पास मंगलवार सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया था.

 

इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के के जवानों की तरफ से संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई तो उसकी पहचान पाकिस्तानी नागरिक अशफाक के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अशफाक पाकिस्तान के सरगोधा जिले के छावनी का रहने वाला है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी घुसपैठिए अशफाक की सघन तलाशी में पाकिस्तानी मुद्रा के 390 रुपये भी बरामद हुए हैं.

 

पाकिस्तानी घुसपैठिए पर मामला दर्ज

 

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए अशफाक से पहले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूछताछ की, फिर इसके बाद रावला मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है. साथ ही पाकिस्तानी घुसपैठिए अशफाक को रावला मंडी पुलिस को सौंप दिया गया है. अब श्रीगंगानगर की रावला मंडी पुलिस पाकिस्तानी घुसपैठिए अशफाक से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.