राजस्थान के अजमेर में चिकन की रेट को लेकर खूनी झड़प और हत्या का मामला सामने आया है, जहां चाचा-भतीजे की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इसके अलावा करीब छह लोगों घायल हो गए, जिन्हें जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक ये घटना रामगंज इलाके में किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप की बताई जा रही है, जहां मीट के रेट को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मंगलवार दोपहर को यहां दो लोग पहुंचे और दुकान पर विवाद करने लगे. विवाद बढ़ने पर उन लोगों ने फोन करके 50 अन्य लोगों को बुला लिया.
राजीनामे के लिए हुए थे जमाजानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में सोमवार को विवाद हुआ था, इसके बाद मंगलवार (15 जुलाई) को दोनों पक्षों में राजीनामे करने पर सहमति बनी. इसके बाद इमरान कुरैशी को दुकान पर बुलाया लेकिन यहां राजीनाम के दौरान कहासुनी और गाली गलौज हो गई, जिसके बाद एक पक्ष के अल्लाहरक्खा, एहसान, अब्दुल, आवेज, नापू और सलमान टीटू ने इमरान और उसके भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें इमरान और उसके भतीजे की जान चली गई.
कांच की बोतलों से भी हमलाइन लोगों ने दुकानदार पर हमला कर दिया. इस हमले में मीट शॉप संचालक इमरान और उनके भतीजे शाहनवाज की मौत हो गई. हमलावर अपने साथ बोरियों में कांच की बोतल भर कर लाए थे. मीट शॉप पर जमकर कांच की बरसाए गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था.
इलाके में तनाववहीं अजमेर शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है. इलाके में तनाव फैल गया है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. वहीं घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.