Rajasthan Student Union Election 2024: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई का सम्मेलन जूलॉजी विभाग में हुआ, जहां चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रजापत द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई सत्र 2023-24 के लिए इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा और मंत्री के लिए मनू दाधीच का निर्वाचन हुआ है. इकाई सम्मेलन में इकाई 2022-23 के कार्यकाल के विषय में मंत्री प्रतिवेदन में रोहित मीणा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी है. 


रोहित मीणा ने कहा कि सड़क से लेकर विश्वविद्यालय तक का संघर्ष अभी राजस्थान विश्वविद्यालय को आज पूरा देश देख रहा है. हमने सरकार को जगाने का काम किया है. वहीं सम्मेलन के दौरान यहां एबीवीपी के कई नेता मौजूद रहे. मनु दाधीच ने कहा कि इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाउंगा. यहां पर चुनाव के लिए पूरी तैयारी हो रही है. 


कुछ ऐसी है रोहित मीणा की कहानी
रोहित मीणा 2018 से एबीवीपी में हैं. उन्होंने सह मंत्री, इकाई मंत्री का दायित्व निभाया है. मनू दाधीच 2014 से विद्यार्थी परिषद के साथ हैं. पूर्व में कॉमर्स कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई कार्यकारिणी सदस्य व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व का निर्वहन किया है. राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने गर्मजोशी से नवनिर्वाचित इकाई का स्वागत किया और सभी ने प्रण लिया की छात्रहितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे.


चुनाव की तैयारी हो गई 
वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय में चुनाव के लिए तैयारी भी होने लगी है. क्योंकि, पिछले वर्ष चुनाव नहीं हुए थे. इसलिए एबीवीपी ने यहां पर मजबूत तैयारी शुरू कर दी है. क्योंकि, पिछले कई वर्षों से एबीवीपी यहां पर चुनाव नहीं जीत पाई है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Chunav: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में किसे मिलना चाहिए टिकट? सचिन पायलट ने दिया ये जवाब