Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव से पहले अंदरुनी कलह को दूर करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने दो दौर की बैठक की गई. इसके बाद कहा गया कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. हालांकि कांग्रेस के सीएम का चेहरा अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) होंगे या सचिन पायलट (Sachib Pilot) इसको लेकर घोषणा नहीं की गई. चुनाव के बाद इसका फैसला होने की बात कही गई. वहीं, राजस्थान की जनता क्या सोचती है? कांग्रेस को इन दोनों में से किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए? यही सवाल एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ किए गए अपने सर्वे में पूछा है. आइए जानते हैं लोगों ने इसका क्या जवाब दिया.


राजस्थान में कराए गए पहले ओपिनियन पोल के नतीजे हैरान करने वाले हैं. सर्वे में शामिल 41 फीसदी लोग मानते हैं कि अशोक गहलोत को ही सीएम का चेहरा बनाना चाहिए, वहीं 30 प्रतिशत लोग सचिन पायलट को सीएम फेस के रूप में देखना चाहते हैं. जबकि 23 फीसदी लोगों ने इन दोनों में से किसी को अपना समर्थन नहीं जताया है. छह फीसदी लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया. 


दिल्ली में मुलाकात के बाद यह बोले थे सचिन पायलट
 यहां चुनाव ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ पार्टी के दो बड़े नेता सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट कई मौके पर एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आए हैं और बात यहां तक पहुंच गई कि राष्ट्रीय नेतृत्व को दोनों को बुलाकर समझाना पड़ा. दिल्ली में हाईकमान के साथ दूसरे दौर की मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने एकजुटता की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 2018 में सबने मिलकर चुनाव लड़ा था और इस बार भी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. 


राजस्थान चुनाव का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल
 ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: क्या राजस्थान में BJP को CM का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? सर्वे में लोगों ने साफ किया रुख