Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) कराए जाने हैं. यहां चुनाव में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच में अहम मुकाबला है. अभी दोनों ही पार्टी की तरफ से सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की गई है. चुनावों में सीएम के चेहरे पर भी जीत और हार तय होती है. वहीं, इस चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल कराया है जिसमें यह सवाल पूछा गया है कि क्या बीजेपी को सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? सर्वे में शामिल लोगों में से सबसे अधिक लोगों ने माना कि बीजेपी को सीएम के चेहरे की घोषणा कर देनी चाहिए. आइए जानते हैं क्या हैं सर्वे के नतीजे...


सर्वे में शामिल लोगों में से 56 फीसदी ने माना कि बीजेपी को सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए. वहीं 30 प्रतिशत लोग मानते हैं कि बीजेपी को ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं 14 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है. राजस्थान में चुनाव आंकड़े की अगर बात करें तो यहां पिछला चुनाव 2018 में आयोजित कराया गया था. राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. विपक्षी बीजेपी जहां सभी 200 सीटों पर लड़ी थी तो सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 195 पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, एक अन्य पार्टी बीएसपी ने 190 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने 73, कांग्रेस ने 100 और बीएसपी ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी.


इन पार्टियों ने भी आजमाई थी किस्मत
2018 के चुनाव में आरएलडी, बीटीपी, सीपीएम और आरएलटीपी ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी. यहां आरएलडी को एक, बीटीपी को दो, आरएलटीपी को तीन और सीपीएम को दो सीटें हासिल हुई थीं. इनके अलावा 13 विधायक निर्दलीय चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. राजस्थान में 141 सामान्य सीट हैं जबकि एससी के लिए 34 और एसटी उम्मीदवार के 25 सीट आरक्षित हैं.


सर्वे में 14 हजार से ज्यादा लोगों की ली गई राय
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.  


य़े भी पढ़ें- Rajasthan Elections: BSP ने 3 सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, क्या मायवती बढ़ाएंगी CM गहलोत की मुश्किलें?