Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. बजरी से भरा एक डंपर ट्रक तेज रफ्तार में आया और एक टेम्पो में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

बेखौफ होकर खुलेआम नियमों की उड़ रही धज्जियां

हैरानी की बात यह है कि हादसा दिनदहाड़े हुआ और फिर भी डंपर चालक बिना किसी डर के भाग निकला. यह दिखाता है कि बजरी माफिया पुलिस की सख्ती के बावजूद बेखौफ होकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है.

हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. राहत की बात यह रही कि टेम्पो में सवार लोगों की जान बच गई, हालांकि कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है.

प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई के दावे के बावजूद, यह माफिया खुलेआम और दिनदहाड़े सड़कों पर खतरनाक तरीके से ट्रकों को दौड़ा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं. बजरी से भरे भारी ट्रक बिना किसी डर के गलियों और कॉलोनियों में तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे हर वक्त हादसे का डर बना रहता है.

लोगों का कहना है कि प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. डंपर चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए और बजरी माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए, तभी ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी.

ये भी पढ़ें-

Video: ये हैं असली Avengers, पलटने वाला था झूला, एक साथ आ गए कई लोग, ऐसे टाला हादसा, वीडियो वायरल