Ride Accident: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेले में लगे झूले की राइड के दौरान अचानक कुछ गड़बड़ हो जाती है. झूले का पिछला हिस्सा अचानक झुकने लगता है, जिससे ऐसा लग रहा था कि वह किसी भी समय पलट सकता है.
बहादुर लोगों की वजह से टला हादसा
झूले में उस वक्त कई लोग बैठे हुए थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. जैसे ही लोगों को झूले के झुकने का एहसास हुआ, वहां अफरा-तफरी मच गई. लेकिन इस घबराहट के बीच कुछ समझदार और बहादुर लोग सामने आए. उन्होंने बिना डरे झूले की एक साइड की रेलिंग को पकड़ लिया और उसे गिरने से बचाने की पूरी कोशिश की.
वीडियो में साफ दिखता है कि कई लोग एक साथ मिलकर झूले को पकड़कर खड़े हैं, ताकि वह पूरी तरह से पलट न जाए. धीरे-धीरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह हादसा किसी बड़े संकट का कारण बन सकता था, लेकिन वहां मौजूद लोगों की समझदारी और एकजुटता ने इसे टाल दिया. झूले में बैठे लोग सहम गए थे, लेकिन सुरक्षित बाहर निकलने के बाद उन्होंने सभी मददगारों का आभार जताया. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो किस जगह का है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर इन बहादुर लोगों की तारीफ कर रहे हैं. वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर बहादुर लोगों की प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें-
Video: उत्तरकाशी में तबाही के बीच चमत्कार, मलबे से जिंदा निकलते शख्स का वीडियो वायरल