Bajrang Punia BJP: बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया. उनके बीजेपी ज्वाइन करने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा करने लगे कि अब लगता है कि बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) भी बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे. इसको लेकर पुनिया ने कड़ी आपत्ति जताई है.

  


एक पत्रकार ने मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए 'एक्स' पर लिखा कि, 'अगला नंबर बजरंग पुनिया का.' इसी पर जवाब देते हुए बजरंग पुनिया ने लिखा, ''पत्रकार महोदय अपने सूत्रों को न दौड़ाएं. किसी के लिए गप हांकने का लाइसेंस आपको नहीं मिला है. अपने पास से बातें बना बना के मार्केट में लॉन्च करने वाले पत्रकारों को जनता सीरियस लेना बन्द कर देती है.''


पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल रहे हैं पुनिया
पुनिया उन पहलवानों में रहे हैं जिन्होंने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया था. पुनिया ने विरोधस्वरूप अपना पद्मश्री भी लौटा दिया था. जिस दौरान उन्हें कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला था. 


लोकसभा चुनाव करीब आते ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों में ही दलबदल तेज हो गया है. दोनों ही एक-दूसरे के बड़े और कद्दावर नेताओं को अपने पाले में करने में जुटी हुई है. या अपनी राजनीतिक संभावनाओं को देखते हुए नेता विरोधी दल का दामन थाम रहे हैं. हर दिन लोगों के सामने हैरान करने वाले नाम सामने आ रहे हैं.  इसी बीच विजेंदर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. 


विजेंदर से कांग्रेस ने पूछा यह सवाल
बता दें कि कुछ दिन पहले विजेंदर सिंह ने भी दलबदल को देखते हुए ट्वीट किया था कि लोग 25 और 50 रुपये के लिए बिक जाते हैं. हालांकि वह खुद कुछ दिन के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद कांग्रेस के एक नेता ने तंज करते हुए पूछा, ''आप कितने में बिक गए. 25, 50 या पूरे 100 में?''


ये भी पढ़ें- Bhagwant Mann: संजय सिंह की रिहाई पर भगवंत मान ने दी बधाई, सिर्फ चार शब्दों में कह दी इतनी बड़ी बात