Punjab CM Bhagwant Mann: दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय की रिहाई के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने एक पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने आप के वरिष्ठ नेता से जेल से बाहर आने पर चार शब्दों में बहुत कुछ कहने का प्रयास किया है. उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा है, "संजय भाई, मुबारक रिहाईं..."
दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत की ओर से संजय सिंह दी गई बधाई में कई संदेश हैं. अब इसको लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. वहीं, दिल्ली से लेकर पंजा तक की राजनीति में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से बाद से सियासी हलचल चरम पर है. जहां एक तरफ आम आमदी पार्टी एक बार फिर भारतीय राजनीति के केंद्र में आ गई है, वहीं आम आदमी पार्टी की राजनीति भी नया आकार लेने लगी है. दूसरी तरफ बीजेपी ने इस मौके का लाभ उठाकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ सियासी हमले तेज कर दिए हैं.
भगवंत मान करेंगे दिल्ली के सीएम से मुलाकात
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संकेत दिया है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी है.
बीजेपी के दबाव में आने का सवाल नहीं
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक अप्रैल से न्यायिक हिरासत में हैं. 15 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में एक बार सुनवाई होगी. दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. जबकि आम आदमी पार्टी का केंद्र और बीजेपी के खिलाफ विरोध जारी है. दूसरी तरफ तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने भी बीजेपी के खिलाफ नए सिरे से मोर्चा खोलने के संकेत दिए हैं. उन्होंने पहले की तरह साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की प्रेसर पॉलिटिक्स के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है.