Punjab News: पंजाब में ‘वुमन फ्रेंडली’ शराब ठेके को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. जालंधर शहर के लंबा पिंड चौक पर खुले इस ठेके की फोटो सामने आते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. पंजाब में महिलाओं के लिए अलग से शराब ठेका खोलने की कोई सरकारी पॉलिसी नहीं है. मामले को लेकर जब विवाद बढ़ा तो सरकार ने जालंधर के लंबा पिंड चौक पर खुले इस ठेके की जांच करवाने का फैसला लिया. जिसके बाद शाम होते-होते ठेके से ‘वुमन फ्रेंडली’ का बोर्ड हटा दिया गया.  


‘महिलाओं को शराब की लत लगाने की तैयारी’


पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट कर पंजाब सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शर्मनाक! तीन महीने में पंजाब को नशामुक्त करने का वादा करने वालों ने अब महिलाओं को भी शराब की लत लगाने की तैयारी कर ली है. नशे ने पहले ही पंजाब की पीढ़ियों को निगल लिया है, अब महिलाओं के लिए ठेके खोलकर भगवंत मान आप क्या करना चाहते हैं? बदलाव का यह नया रूप बेहद खतरनाक है और इसके खतरनाक परिणाम होंगे.



‘गृहस्थी बर्बाद करने पर तुली सरकार’


पंजाब से बीजेपी के नेता जनार्दन शर्मा का कहना है कि पंजाब तो पहले ही नशे की गर्त में समाता जा रहा था. जो कसर बाकि रही थी वो अब पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए शराब के ठेके खोलकर पूरी कर दी है. नशे की वजह से लोगों के घर तो बर्बाद कर ही दिए है. अब सरकार लोगों की गृहस्थी भी बर्बाद करने पर तुली है.


शाम ढलते ही हटा दिया गया ‘वुमन फ्रेंडली’


मामले को लेकर जब विवाद खड़ा हुआ तो ठेके से ‘वुमन फ्रेंडली’ हटा दिया गया. ठेकेदार का कहना है कि शराब लेने के लिए आने वाली महिलाओं का कहना था कि पुराने ठेकों से वो शराब खरीदने में असहज महसूस करती है. इसकी वजह से हमने ‘वुमन फ्रेंडली’ का बोर्ड लगाया था. लेकिन अब इसे मिटा दिया गया है. 


महिलाओं के लिए ठेका खोलना अफवाह


वहीं इस मामले को आप प्रवक्ता मालविंदर कंग का कहना है कि पंजाब में अन्य शराब ठेकों की तरह की ये ठेका है. महिलाओं के लिए अलग ठेका खोला जाना अफवाह है. ठेके पर क्यों ‘वुमन फ्रेंडली’ लिखा गया इसकी जांच करवाई जाएगी.


यह भी पढ़ें: Nuh Violence News: नूंह हिंसा के बाद हुई बुलडोजर कार्रवाई पर अब हाईकोर्ट की डिविजन बेंच नहीं करेगी सुनवाई, बताई ये वजह