Nayab Singh Saini Asset: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने छह मई को नामांकन दाखिल कर दिया. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने संपत्ति का जिक्र किया है. हलफनामे के मुताबिक सीएम और और उनकी पत्नी की कुल संयुक्त संपत्ति 5 करोड़ रुपये से अधिक है. जबकि करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुल संपत्ति 2.5 करोड़ की बताई है. 


करनाल विधानसभा सीट मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के कारण खाली हुआ है. अब वहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. सीएम सैनी वहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 


खट्टर के पास कितनी संपत्ति?


मनोहर लाल खट्टर ने साल 1975 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की है. उन्होंने 50,050 रुपये नकद होने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी चल संपत्ति 2.14 करोड़ रुपये घोषित की है, जिसमें बैंक जमा के रूप में लगभग 2.13 करोड़ करोड़ रुपये शामिल हैं.


उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 40 लाख रुपये है. उनके पास  1.5 एकड़ कृषि भूमि, रोहतक जिले में उनके पैतृक गांव बिनयानी में विरासत में मिली संपत्ति शामिल है. इसका मूल्य 35 लाख रुपये है.


सीएम और उनकी पत्नी की संपत्ति का ब्यौरा


सीएम नायब सिंह सैनी के हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री ने हाथ में नकदी 1.80 लाख रुपये घोषित की है. जबकि उनकी पत्नी के पास नकदी 1.60 लाख रुपये है. सैनी के पास तीन टोयोटा कारें भी हैं, जिनमें दो इनोवा गाड़ियां शामिल हैं. 


हरियाणा के सीएम के पास 2 लाख रुपये के आभूषण हैं. जबकि उनकी पत्नी सुमन सैनी के पास 6.5 लाख रुपये के आभूषण हैं. सैनी ने अपनी चल वस्तुओं की कीमत 43.57 लाख रुपये बताई है. उनकी पत्नी की चल वस्तुओं की कीमत 9.29 लाख रुपये है. मुख्यमंत्री की अचल संपत्ति का मूल्य लगभग 4.15 करोड़ रुपये है. जबकि सुमन सैनी के पास 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 


रोहतक में पैतृक संपत्ति


अंबाला जिले के नारायणगढ़ के मीरजापुर माजरा गांव के रहने वाले मुख्यमंत्री के पास अपने पैतृक गांव में कृषि भूमि का एक टुकड़ा और एक आवासीय भवन है. दोनों विरासत में मिले हैं. उन्होंने अपनी देनदारियां 81 लाख रुपये घोषित की हैं.  पेशे  हिमाचल के सिरमौर जिले के मीरपुर कोटला गांव में एक स्टोन क्रशर के मालिक हैं. उन्होंने 2010 में मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था. 


कुल मिलाकर उन्होंने अपनी चल संपत्ति 2.14 करोड़ रुपये, जिसमें बैंक जमा के रूप में लगभग 2.13 करोड़ करोड़ रुपये शामिल हैं. उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 40 लाख रुपये है, जिसमें 1.5 एकड़ कृषि भूमि, रोहतक जिले में है. 


खट्टर की कुल संपत्ति


पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल चल और अचल संपत्ति लगभग 2.5 करोड़ रुपये घोषित की है. पूर्व सीएम खट्टर अविवाहित हैं.
 
25 मई को 10 सीटों पर होगा मतदान 


हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा. कुरूक्षेत्र सीट से निवर्तमान लोकसभा सांसद नायब सैनी ने 12 मार्च को खट्टर की जगह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


13 मार्च को खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और उसी दिन उन्हें करनाल लोकसभा सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार घोषित किया गया.


गुरुग्राम लोकसभा से कुल 30 प्रत्याशियों ने जमा कराए नामांकन, कब आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिह्न?