पंजाब राज्यसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें आप पार्टी ने पंजाब के बडे बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा को भी टिकट दिया है. संजीव अरोड़ा का नाम पंजाब के बड़े बिजनेसमैन में लिया जाता है. इसके साथ ही संजीव अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भी रहे हैं.
लुधियाना के मशहूर बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा उर्फ सन्नी अरोड़ा आज सोमवार को राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. पंजाब के रहने वाले संजीव एक्सपोर्ट हाउस रितेश इंडस्ट्रीज के संचालक हैं और खबरों की मानें तो उनके कई काम और हैं.
इसमें जालंधर बाईपास स्थित नगेश निटवीयर के पास इनकी क्राउन वनस्पति घी की फैक्ट्री थी जो अब फिलहाल बंद है. संजीव अरोड़ा के पिता प्राण नाथ अरोड़ा शहर के जाने माने उद्योगपति थे. संजीव अरोड़ा ने साल 2006 में रियल एस्टेट कारोबार की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने रितेश प्रापर्टीज एंड इंडस्ट्रीज के नाम से बिजनेस किया.
साल 2019 में संजीव अरोड़ा ने टेनरसन लिमिटेड कंपनी बनाई और इसमें उन्होंने स्टील का काम किया. इतना ही नहीं इससे पहले साल 2008 में महिलाओं के लिए रेडीमेड गारमेंट बनाने वाली फेमेला नाम की कंपनी लॉन्च की थी. नेशनल हाइवे 5 में संजीव ने इंडस्ट्रियल पार्क में 70 इंडस्ट्रीज चल रही हैं. पंजाब में संजीव अरोड़ा जितना बिजनेस के लिए जाने जाते हैं उतना ही वह सामाजिक कार्य भी करते हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने 119 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की थी. इतना ही नहीं लुधियाना की 14 विधानसभा सीटों में से आप ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. पंजाब में मिली आप की जीत ने पंजाब की राजनीति बदल दी है और पंजाब को भगवंत मान के रूप में नया मुख्यमंत्री दिया है.