Haryana & Punjab Weather Today: अप्रैल का महीना शुरू होते ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दोपहर को तेज धूप से लोग परेशान होने लगे है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने लू के साथ-साथ भीषण गर्मी की चेतावनी दी है.


देश के कई राज्यों में तो तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार अप्रैल तक चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में गर्मी और बढ़ेगी. इसके साथ ही हीटवेव चलने की वजह से लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.