Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया. हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्यों के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. यहीं नहीं दोनों ही राज्यों में तेज हवाओं के साथथ ओलावृष्टि भी हुई. हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियां देखने को मिली. कैथल और फतेहाबाद में जमकर ओले गिरे. बारिश ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. मंडियों में रखी धान की फसल भीग गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज हरियाणा के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. 


हरियाणा में आगे कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई है. वहीं 18 अक्टूबर को प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर से से चलेंगी. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. दिन और रात के तापमान में गिरावट होने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगेगा.इसके साथ ही यह मौसम किसानों के लिए फायदेमंद हो सकता है वो इस मौसम में सरसों की बिजाई कर सकते है. मौसम विभाग ने आज हरियाणा के 11 शहरों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.


पंजाब में येलो अलर्ट जारी
पंजाब में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में 7.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा. अमृतसर में सोमवार को 5.0 एमएम, लुधियाना में रविवार रात सोमवार को 20.6 एमएम, पटियाला में 10.6 एमएम, पठानकोट में 17 एमएम, एसबीएस नगर में 11.5 एमएम, रोपड में 16 एमएम, गुरदासपुर में 15 एमएम, बठिंडा में 15.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. हल्की से बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार बारिस के बाद रात के पारे में गिरावट आएगी. 


हरियाणा के प्रदूषण के स्तर में कमी


बारिश की वजह से हरियाणा के कई शहरों के प्रदूषण में भी कम देखी गई है. आज सुबह 6 बजे तक गुरुग्राम के सेक्टर-51, एचएसपीसीबी में अभी 177 AQI है. इसके अलावा फरीदाबाद में 215 AQI है. करनाल में 64 AQI, कुरुक्षेत्र 42 AQI, बहादुरगढ़ 144 AQI, भिवानी 177 AQI, चरखी दादरी 102 AQI, पंचकूला 57 AQI, रोहतक 147 AQI, नारनौल में 83 AQI दर्ज किया गया.  


यह भी पढ़ें: Nuh Violence Case: अदालत ने नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को दी जमानत, 12 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी