Waqf Bill News: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है. 2 अप्रैल की देर रात इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े. बिल पर बहस के दौरान पंजाब के कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. 

मुसलमानों में डर बीजेपी ने ही फैलाया- वडिंगउन्होंने कहा कि वह इस बिल के विरोध में खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "गृह मंत्री की बातों को ध्यान से सुना, जिसमें बार-बार इस बात पर जोर दिया गया कि विरोधी दल मुसलमानों के बीच डर फैला रहे हैं. यह डर विपक्ष द्वारा फैलाया नहीं गया है, बल्कि सरकार की नीतियों के कारण खुद मुसलमानों में उत्पन्न हुआ है."

उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों ने देखा कि बीजेपी के 240 सांसदों में एक भी मुसलमान नहीं है, तो उन्हें डर लगा. जब सरकार ने कब्रिस्तान और श्मशान घाट को लेकर बयान दिए, तब भी डर की भावना बढ़ी. गोधरा, मुजफ्फरनगर और दिल्ली के दंगों के दौरान भी यही डर देखा गया.

वडिंग ने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया कि अगर 2013 में UPA सरकार यह बिल नहीं लाती, तो इसकी जरूरत ही नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को जब यह एहसास हुआ कि देश का मुसलमान उनका समर्थन नहीं कर रहा है, तब उन्होंने हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने RSS की नीति अपना ली है और यह धारणा बना ली कि मुसलमानों को झुकाने के लिए उनकी संपत्तियों और वक्फ बोर्ड की जमीनों को निशाना बनाना जरूरी है.

किसानों के मुद्दे पर बोले वडिंगउन्होंने कहा कि सरकार ने पंजाब में भी यही करने की कोशिश की, लेकिन किसान उनके आगे नहीं झुके. यही कारण है कि अब भी MSP का मुद्दा बरकरार रखा गया है और किसानों पर आर्थिक दबाव बनाया जा रहा है, ताकि पंजाब को झुकाया जा सके.

गृह मंत्री ने कहा कि सरकारी संपत्ति पर किसी का अधिकार नहीं है और पंचायत की जमीन दान नहीं की जा सकती. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वडिंग ने कहा कि इसके पीछे एक बड़ा सच छिपा हुआ है. उन्होंने बताया कि विभाजन के बाद 1954 तक सारी संपत्ति सरकार के नाम कर दी गई थी. उसके बाद तहसीलदारों और कलेक्टरों ने सर्वे कर के जमीन वक्फ के नाम की थी. उन्होंने सरकार पर अल्पसंख्यकों को खत्म करने की दिशा में काम करने का आरोप लगाया है. 

अब कौन क्या दान करेगा ये भी सरकार बताएगी क्या- वडिंगउन्होंने सरकार की ओर से दान देने के लिए 5 साल प्रैक्टिसिंग मुस्लिम वाले नियम पर कहा कि मैं सरदार हूं और ऐसी कई उदाहरण हैं जब सिखों ने मुसलमानों को क्रबिस्तान के लिए अपनी जमीन दी. अब ये सरकार बताएगी की कौन किसे क्या दान दे सकता है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको लगता है कि आप लोग पहले मुस्लिम मारेंगे, सिख मारेंगे और फिर ईसाई मारेंगे.