CM Bhagwant Mann Reaction On Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. इसे लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बजट पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में पंजाब के लिए कुछ नहीं है. सीएम मान ने कहा, "इस बजट में बस कागज में लिखी हुई कहानी है. किसानों के बारे में इस बजट में कुछ नहीं कहा गया है. कौन सा बदला पंजाब से लिया जा रहा है. मुझे नहीं पता है. नई फसल पर कोई एमएसपी (MSP) नहीं दी गई है."


सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, "संसद में बजट पर चर्चा के दौराना हमारे सांसद इस सब बातों को रखेंगे. किसान को अपने किस्मत पर छोड़ दिया गया है. नर्सिंग कॉलेज कब से खोला जाएगा, इस बजट में कोई प्रवाधान नहीं है. पंजाब से बदला लिया जा रहा है. पंजाब के साथ अन्याय हो रहा है." पंजाब के सीएम ने कहा, "एक सीमावर्ती राज्य के रूप में, हमने बीएसएफ के उन्नयन, आधुनिकीकरण, ड्रोन-रोधी प्रणाली के लिए 1000 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन बजट में कुछ भी बात नहीं की गई है."



देश के बजट से पंजाब गायब: सीएम भगवंत मान


बजट को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट भी किया, "पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड से पंजाब गायब था. अब देश के बजट से पंजाब गायब है. बड़े दुख की बात है कि बजट में किसानों को कोई राहत नहीं दी गई. केंद्र सरकार पंजाब से बदले की भावना से काम कर रही है."


झांकी को लेकर सीएम मान ने बीजेपी पर साधा था निशाना


गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी को शामिल नहीं करने पर कहा था, "आजादी में सबसे बड़ा योगदान पंजाबियों का रहा है. पंजाबियों के साथ बीजेपी धोखा कर रही है. शहीदों का अपमान कर रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं"


ये भी पढ़ें- Watch: पंजाब में नशेड़ी ई-रिक्शा चालक ने 6 KM तक पुलिस को पीछे भगाया, सामने आया घटना का वायरल वीडियो