Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कमाल कर दिया है. आम आदमी पार्टी बहुत बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है. पंजाब में मिलने जा रही इस प्रचंड जीत पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी की मजबूत स्थिति से गदगद सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया और पंजाब के लोगों को जीत की बधाई दी है. 


सुनीता केजरीवाल ने किया ट्वीट


पंजाब के जनादेश पर सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पंजाब के लोगों को धन्यवाद देते हुए लिखा "चक दे पंजाब". सुनीता के इस ट्वीट पर उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लग गया है. लोग उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं.  सुनीता केजरीवाल भले ही राजनीति में उतना एक्टिव नहीं रहती हों लेकिन पंजाब चुनाव के दौरान उन्होंने भगवंत मान के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. इस दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ चुनाव प्रचार में गईं थी. सुनीता ने भगवंत को अपना देवर बताते हुए लोगों से उनके समर्थन में वोट करने की अपील की थी. 


केजरीवाल ने दी पंजाब को बधाई


इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भी आप के दफ्तर पहुंचे और पंजाब के लोगों को जीत की बधाई दी. उन्होंने यहां से विरोधी दलों पर भी तीखा निशाना साधा और कहा कि पंजाब में बड़े-बड़े लोग हार गए. उन्होंने कहा कि कैप्टन हार गये, सिद्दू हार गये, विक्रम सिंह मजीठिया हार गये. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है यह बहुत बड़ा इंकलाब है. भगत सिंह ने कहा था आजादी मिलने के बाद सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं बदला.


ये भी पढे़ं-


Punjab Election Result 2022: पंजाब चुनाव में बादल परिवार के 5 सदस्यों को मिली हार, पिता, बेटा, बहू सहित दामद की हुई करारी शिकस्त


 


Punjab Election Result 2022: पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी हारे