Punjab News:  सिख सैनिकों के बैलिस्टिक हेलमेट पहनने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है अब इस विवाद को लेकर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का भी बयान सामने आया है. सांसद परनीत कौर के सवाल पर अजय भट्ट ने साफ किया है कि सभी सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में तैनात फाइटर एयरक्राप्ट के सभी पायलटों और सैनिकों को पूरे सुरक्षा कवच पहनना अनिवार्य है.
 
सांसद परनीत कौर ने किया था सवाल
सांसद परनीत कौर ने सिख सैनिकों के बैलिस्टिक हेलमेट पहनने को लेकर सवाल किया था कि क्या सरकार सिख सैनिकों के लिए भी बैलिस्टिक हेलमेट अनिवार्य करने जा रही है.जिसपर जवाब देते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सिख सैनिकों द्वारा पहले भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी धार्मिक पहचान को कायम रखते हुए बुलेट प्रूफ हेलमेट पहनते रहे है. मंत्री भट्ट ने सैनिकों को युद्ध के दौरान सभी खतरों के खिलाफ सुरक्षा दी जाती रही है, उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट भी दिए जाते रहे है. ऐसे में सुरक्षा की दुष्टि से बैलिस्टिक हेलमेट भी अनिवार्य है. 


SGPC ने किया था बैलिस्टिक हेलमेट का विरोध़
वही आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से 5 जनवरी को सिख सैनिकों के लिए 12,730 बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के लिए टेंडर निकाले थे. इसके बाद बैलिस्टिक हेलमेट को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध किया था. उनकी तरफ से कहा गया था कि सिख पहचान के मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल की तरफ से कहा गया था कि ऐसे में किसी भी हाल में सिख सैनिकों के सिर पर हेलमेट मंजूर नहीं किया जा सकता.


बैलिस्टिक हेलमेट कैसे करता है बचाव
जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व आंतक प्रभावित राज्यों में बम विस्फोट और हैंड ग्रैनेड की घटनाएं कई बार हुई है. इन घटनाओं से सिर में चोट की संभावना ज्यादा रहती है. इस विस्फोटों से बचाने के लिए बैलिस्टिक हेलमेट सिर को सेफ्टी देता है. इसलिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के लिए टेंडर निकाले गए थे.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'कुर्बानी की बात करने वाले अब कोर्ट जाने से डर रहे', कोटकपूरा गोली कांड पर बोले CM भगवंत मान