Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में नेशनल हाईवे 152डी पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक कार सवार गर्भवती महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई. वही उसका पति हादसे में बाल-बाल बच गया. पति-पत्नी बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया. गाड़ी में आग किस वजह से लगी अभी उसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वही मृतका के पिता ने अपने दामाद सहित अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. 


कार की सीट पर बैठी महिला जिंदा जली 
जींद जिले के सिवाहा का रहने वाला जितेंद्र अपनी पत्नी सीमा के साथ बालाजी के दर्शन करने के लिए गए थे. जब वो बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे तो नेशनल हाईवे 152डी पर वो नारनौल से अपनी गाड़ी को हाईवे पर चढ़ाकर वापस जींद की तरफ आ रहे थे. तो सिवाहा और धड़ोली गांव के समीप करीब सुबह 6 बजे गाड़ी में आग लग गई. सीमा गाड़ी में ही फंसी रह गई, सीमा का गाड़ी में सीट पर ही शरीर खाक हो गया. वही गाड़ी चला रहा उसका पति जितेंद्र सुरक्षित बाहर निकल आया. गाड़ी में आग कैसे लगी अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. वही दूसरी तरफ गाड़ी का बंपर भी टूटा हुआ पाया गया है. 


पिता ने लगाया हत्या का आरोप
हिसार के वडाला गांव निकासी मृतक सीमा के पिता सज्जन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि सीमा उसकी बड़ी बेटी थी, उसकी शादी साल 2012 में सिवाहा गांव निवासी जितेंद्र से की थी. उनका एक सात साल का बेटा भी है, वही अब सीमा 6 माह से गर्भवती भी थी. उन्हें फोन पर जानकारी मिली की कार में जलने से उनकी बेटी की मौत हो गई, वही उसका पति जितेंद्र सुरक्षित बचकर बाहर निकल आया. मृतका के पिता सज्जन ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को योजनाबद्ध तरीके से कार में जलाया गया है. इसमें उसके दामाद और अन्य लोगों का हाथ हो सकता है. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: मान सरकार पर बादल का हमला, 'पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई की सरकार, वही तय करता है किसे...'