Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने का बीड़ा अब उनके माता-पिता ने उठा लिया है. मूसेवाला की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनके बेटे को जल्द न्याय नहीं मिला तो वह अपने पति के साथ प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि घटना को हुए तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन, असली अपराधी अभी तक जेल नहीं भेजे गये हैं. अपने पति बलकौर सिंह के साथ अपने घर पर गायक के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए चरण कौर ने कहा कि उनके बेटे की हत्या को काफी समय हो गया है, लेकिन असली अपराधी अभी तक जेल नहीं भेजे गये हैं.


अब तक बेटे को नहीं मिला न्याय
चरण कौर ने कहा कि हमने सरकार और पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया लेकिन अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, हमने सरकार और प्रशासन को पर्याप्त समय दिया है, लेकिन वे हमारी भलाई का गलत फायदा उठा रहे हैं. मूसेवाला की मां ने कहा कि अगर उन्होंने दो दिनों तक अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया होता तो प्रशासन ने जरूर पुख्ता कदम उठाये होते. चरण कौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके बेटे को जल्द न्याय नहीं मिला तो वह और उनके पति प्रदर्शन शुरू कर देंगे. आठ जून को अंतिम अरदास में गायक के पिता ने कहा था कि जब तक गायक को न्याय नहीं मिल जाता वे चैन से नहीं बैठेंगे.


तीन महीने पहले हुई थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मूसेवाला की कथित तौर पर हत्या करने वाले छह आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं जबकि एक अभी भी फरार है. वहीं लॉरेंस-बिश्नोई गिरोह का सदस्य, कनाडा स्थित गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मूसेवाला की हत्या पिछले साल हुई युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के प्रतिशोध में की गई.


ये भी पढ़ें-
Punjab News: पहले हनीट्रैप में फंसाया, फिर मिलने के लिए बुलाया, इंजीनियरिंग के छात्र को कर लिया किडनैप



 Punjab Sarkari Naukri: PSPCL के असिस्टेंट लाइनमैन पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई, हाथ से छूट न जाए मौका