Punjab Weekly Weather and Pollution Report 22 August 2022: पंजाब (Punjab) में इस हफ्ते भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के मुताबिक सोमवार सहित इस पूरे हफ्ते प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने 23 अगस्त को बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर और पटियाला में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है.


मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को इन जिलों को छोड़कर पूरे हफ्ते रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. इसे लेकर फिलहाल मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 20 अगस्त तक पंजाब में 47.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य 106.1 एमएम बारिश से 55 प्रतिशत कम है. राज्य में अब तक के मानसून सीजन में सबसे अधिक बारिश फरीदकोट में 98 एमएम, फिरोजपुर में 83, मुक्तसर में 46 और बठिंडा में 35 एमएम रिकॉर्ड की गई है.


रविवार को पंजाब में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश


वहीं पंजाब के 13 जिले ऐसे भी रहे, जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई. रविवार को सबसे अधिक बारिश पठानकोट में 19.6, पटियाला में 4.6, रोपड़ में 3.5, एसबीएस नगर में 2.7, फतेहगढ़ साहिब में 2.2, अमृतसर में 1.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. दूसरी तरफ राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर
अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में कभी आंशिक तो कभी घने बादल छाए रहेंगे. सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मंगलवार और शुक्रवार को बारिश के आसार नहीं है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 95 है.



जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी पूरे हफ्ते कभी हल्के तो कभी घने बादल छाए रहेंगे. सोमवार और शुक्रवार को बारिश का अनुमान नहीं है. मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 76 है.


ये भी पढ़ें- Chandigarh: चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर करने को सहमत हुए पंजाब और हरियाणा, सीएम मान ने कही ये बात


लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते कभी आंशिक तो कभी घने बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश या एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 91 है.


पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते मौसम लुधियाना की तरह ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 90 है.


ये भी पढ़ें- PPSC Exam 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग ने जारी की Draftsman परीक्षा की तारीख, इस डेट पर होगा एग्जाम