Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को होगी मारकर हत्या कर दी गई. 28 साल की उम्र में ही सिद्धू मूसेवाला देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग छाप छोड़ चुके थे. सिद्धू मूसेवाला के अगले महीने कनाडा और अमेरिका में लाइव कॉन्सर्ट होने वाले थे. इतना ही नहीं 4 जून को गुरुग्राम में भी सिद्धू मूसेवाला का कॉन्सर्ट होना था.


23 जुलाई को सिद्धू मूसेवाला का वैंकोवर में इवेंट था. 24 जुलाई को उन्हें विनीपेग में परफॉर्म करना था. 30 जुलाई को सिद्धू मूसेवाला टोरंटो में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले थे. इसके बाद 31 जुलाई को कैलगरी में उनका इवेंट होना था. अगस्त में सिद्धू मूसेवाला की अमेरिका वापसी होती और वह 5 अगस्त को न्यू यार्क, 6 अगस्त को शिकागो और 12 अगस्त को फ्रेसनो और 13 अगस्त को बे एरिया में लाइव कॉन्सर्ट करते.


मूसेवाला की ओर से अपने अमेरिका और कनाडा के दौरे का प्रचार भी शुरू किया चुका था. मूसेवाला ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि हम अमेरिका और कनाडा में आ रहे हैं. इसके साथ ही मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट से टीजर भी शेयर किया गया था. 


पंजाब सरकार का हो रहा है विरोध


लेकिन अब मूसेवाला इस दुनिया में नहीं रहे. रविवार को मूसेवाला की मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसेवाला की हत्या से देश और दुनिया में उनके लाखों फैन गम में डूबे हुए हैं और पंजाब सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं.


मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब सरकार भी बैकफुट है. मूसेवाला की हत्या होने से ठीक एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सिक्योरिटी में कटौती की थी. मूसेवाला के परिवार वाले अब उनकी हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं.


Sidhu Moose Wala के घर पहुंचे सीएम भगवंत मान, गांव में बना हुआ है तनाव का माहौल