SHO Neha Chauhan : हरियाणा के पंचकूला जिले से एक बेहद दु:खद खबर आज सुबह आई है. दरअसल, महिला थाना पंचकूला की SHO नेहा चौहान की महाराष्ट्र में एक सड़क दुर्घटना में आज तड़के दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपनी टीम के साथ एक मामले में रेड करने के लिए महाराष्ट्र गई हुईं थीं. रेड से वापस लौटते समय उनकी हरियाणा पुलिस की कार एक ट्रक से टकरा गई.


ओवरटेक करते समय हुआ यह हादसा 


मिल रही जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस की कार एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. ओवरटेक के दौरान कार ट्रक से टकरा गई. जिससे कार में बैठीं SHO नेहा चौहान घायल हो गईं. कुछ देर बाद ही उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में चालक सहित उनकी टीम के 4 अन्य सदस्य भी घायल हो गए.


पुलिस अधिकारी ने दी घटना के बारे में जानकारी 


इस घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक हमें सूचना मिली कि पुलिस वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी है. यह हादसा महाराष्ट्र के वर्धा जिले में हुआ है. हम महाराष्ट्र पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं. नेहा चौहान पंचकूला महिला पुलिस स्टेशन, सेक्टर 5 की एसएचओ थीं. हमने एक टीम महाराष्ट्र भेजी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


 तीन छोटे बच्चों की मां हैं नेहा चौहान


कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की रहने वाली नेहा चौहान अपने परिवार के साथ पुलिस लाइंस पंचकूला के मोगीनंद में रहती थीं. उनके परिवार में उनके पति, दो बेटियां और एक बेटा है. बड़े बच्चे की उम्र लगभग 9 साल की है. फिलहाल उनके परिवार सहित सेक्टर 5 महिला थाने में शोक की लहर है. साथ ही नेहा चौहान को याद करते हुए सभी का रो रोकर बुरा हाल है.