Punjab News:  पंजाब से लगातार पंजाबी सिंगर को धमकी देने के मामले सामने आ रही है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पहले पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को धमकी दी गई थी. अब पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान को धमकी दी गई है. बंबीहा गैंग से संबंध रखने वाले जस्सा ग्रुप ने फेसबुक पर इन दोनों सिंगर को धमकी देते हुए लिखा है कि करण औजला और शैरी मान जितनी चाहे सफाई देते रहे, जितनी मर्जी लॉरेंस गैंग के साथ नाचो, लेकिन तुम्हारा हिसाब जरूर करेंगे. 

करण औजला के साथ नजर आया था लॉरेंस का भाईआपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल करण औजला के साथ स्टेज पर दिखाई दिया है. वो औजला के साथ सेल्फी भी ले रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद बंबीहा गैंग के गुर्गे एक्टिव हो गए है. 

बंबीहा गैंग से जुड़े जस्सा ग्रुप ने दी धमकीबंबीहा गैंग से जुड़े जस्सा ग्रुप सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई लोगों ने उनके परिवार का साथ देने बजाए उनका फायदा उठाया है. मीडिया ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू करके उसे मशहूर किया है. लॉरेंस कभी सलमान खान को धमकी दे रहा है कभी मूसेवाला के परिवार को धमका दे रहा है. लेकिन जब यादू ने उसके साथ मारपीट की थी तो उसने नाभा जेल से चालान डलवाकर तुरंत जेल क्यों बदल ली थी.  

लॉरेंस बिश्नोई दूसरों पर डिपेंडजस्सा ग्रुप की तरफ से आगे लिखा गया कि लॉरेंस बिश्नोई दूसरों पर डिपेंड करता है. खुद सिर्फ चूहे की तरह बिल में छिपकर वारदातों की जिम्मेदारी लेता है. 

मूसेवाला के परिवार को इंसाफ दिलवाने की अपीलसोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया कि जहां तक मूसेवाला की हत्या का इंसाफ दिलवाने की बात है, वो दिलवाकर रहेंगे. जितने भी आरोपी सिद्धू के केस में नामजद हैं, सभी का हिसाब करेंगे. पोस्ट में पंजाब सरकार से मूसेवाला के परिवार को इंसाफ दिलवाने की अपील भी की गई है. 

यह भी पढ़ें: Hemkund Sahib: 20 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, बर्फ को हटाने में जुटे सेना के जवान