Shiromani Akali Dal Candidate List 2024: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. पार्टी ने जालंधर से महेंद्र सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर लोक सभा से नरदेव सिंह, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, चंडीगढ़ से हरदेव सैनी को टिकट दिया है. इससे पहले पार्टी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी है.


पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बादल चौथी बारी बठिंडा से चुनाव लड़ेंगी. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. खडूर साहिब से बिक्रम सिंह मजीठिया को लोकसभा टिकट मिलने की चर्चा जमकर की जा रही है.


इससे पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने लोकसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की घोषणा की थी है. वहीं अब पार्टी ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. पंजाब में अकाली दल ने लोकसभा की सभी 13 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. 


शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की सात लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने दिग्गज नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा को आनंदपुर साहिब से, दलजीत सिंह चीमा को गुरदासपुर से, पूर्व मंत्री अनिल जोशी को अमृतसर से, पूर्व विधायक एनके शर्मा को पटियाला से टिकट दिया था.


इसी तरह इकबाल सिंह झुंदा को संगरूर सीट से, बिक्रमजीत सिंह खालसा को फतेहगढ़ साहिब से और राजविंदर सिंह को फरीदकोट से चुनावी मैदान में उतारा था. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


लोकसभा चुनाव के बीच क्या बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाएंगे कुलदीप बिश्नोई? खुद साफ किया रुख