Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज गुरुवार को ‘शहीदी दिवस’ पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को याद किया. सीएम मान भगत सिंह के पुश्तैनी गांव खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी दी गई थी. उनकी शहादत को नमन करने लिए हर 23 मार्च को ‘शहीदी दिवस’ मनाया जाता है. 



‘भगत सिंह के घर तक बनेगी विरासती गली’


आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान बुधवार को ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में अजायब घर से लेकर शहीद भगत सिंह के घर तक 850 मीटर लंबी विरासती गली बनाने की घोषणा कर चुके है. सीएम मान ने कहा था कि यह गली पंजाब के राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली योगदान को प्रदर्शित करेगी जिससे राज्य के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.


उन्होंने कहा था कि 23 मार्च ही नहीं बल्कि हर एक दिन अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक है. देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सपनों का साकार करना उनकी सरकार का कर्तव्य है. सीएम मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजों के चंगुल से देश को आजाद कराने के साथ-साथ गरीबी और भ्रष्टाचार से देश को मुक्त कराने की कल्पना भी की थी, लेकिन देश अभी भी इन समस्याओं का सामना कर रहा है.


भगत सिंह के गांव में मान ने ली थी शपथ


जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान सीएम मान ने कहा था कि मेरे लिए खटकलां गांव कोई नया नहीं है. मैं पहले भी यहां आता रहा हूं. सीएम मान कई मौकों पर युवाओं को शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने की अपील करते रहे है.


यह भी पढ़ें:


Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब से बाहर निकल चुका है अमृतपाल सिंह! पंजाब पुलिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें