Delhi Metro News: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य के चलते NH-48 पर डायवर्जन किया गया है. इस कारण वहां लंबा जाम रहता है. ऐसे में लोगों ने गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने के लिए मेट्रे को अपनी पहली पसंद बना लिया है. इस वजह से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. यात्रियों की भीड़ को काबू करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोरेशन (DMRC) ने येलो लाइन के कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर सेक्शन पर प्रतिदिन ट्रेन के फेरों की संख्या 478 से बढ़ाकर 637 कर दी है.

Continues below advertisement

2 अतिरिक्त ट्रेन चलने से होगी सुविधा

इस सेक्शन पर पीक आवर्स के दौरान अधिक यात्रियों को ले जाने के लिए येलो लाइन पर दो अतिरिक्त ट्रेनें बढ़ाई गई हैं. जिससे, इस लाइन पर चलने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 57 से बढ़कर 59 हो गयी है. इसके अलावा, येलो लाइन के कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही सप्ताह के दिनों में पीक आवर्स के दौरान 3 मिनट 27 सेकंड से बढ़कर 2 मिनट 30 सेकंड हो गई है. अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली मेट्रो अन्य लाइनों पर भी ट्रेनों को बढ़ाने पर समीक्षा कर सकती है. दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर समाप्त होने वाली सभी ट्रेनें हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक चलती रहेंगी, जिसके कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर तक अधिक फेरे लगेंगे. इससे गुरुग्राम की ओर येलो लाइन के सेक्शन पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी. ये व्यवस्था अगली सूचना तक जारी रहेंगी.

Continues below advertisement

इन 4 स्टेशनों को मिली कई सुविधाएं

इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन के चार स्टेशनों यानी हुडा सिटी सेंटर, इफको चौक, एमजी रोड और सिकंदरपुर में एएफसी गेट (8),  टिकट वेडिंग मशीन (12),  टिकट ऑपरेटिंग मशीन (3),  स्वचालित रिचार्ज कार्ड मशीन (1), ग्राहक सेवा केंद्र (1), डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) (8), बैगेज स्कैनिंग मशीन (3) जैसी अतिरिक्त यात्री सुविधाएं भी जोड़ी हैं. हाल ही में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक अतिरिक्त गेट (नंबर 3) खोला गया. फोर्टिस अस्पताल की ओर खुलने वाले नए गेट ने पैदल दूरी को निकटतम फ्रिस्किंग प्वाइंट तक कम कर दिया है. ग्राउंड लेवल पर यह एंट्री गेट 35 मीटर के रास्ते से स्टेशन के कॉनकोर्स से जुड़ा हुआ है और एक लिफ्ट और 2 एस्केलेटर से भी युक्त है.

90 दिनों के लिए बंद हैं नेशनल हाईवे

आपको बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे एनएच-48 (NH-48) जो देश की राजधानी को गुरुग्राम (Gurugram) से जोड़ता है, उसे 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. एनएच-48 पर द्वारका लिंक रोड से भारतमाला प्रोजेक्ट के अनुसार चल रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की वजह से एनएच-48 पर दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन का भी निर्माण किया जा रहा है. इसी वजह से रंगपुरी और रजोकरी के बीच हाईवे के दोनों कैरिजवे बंद किया गया है. जिसमें करीब 3 महीने का समय लगेगा.

ये भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal Hatao Poster: 'मोदी हटाओ' के विरोध में दिल्ली में लगे 'केजरीवाल हटाओ' के पोस्टर, मनजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम