Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिनमें एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए और कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं.  दमकल अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना में यहां गुड़गांव गांव में एक मजदूर के घर सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई. उन्होंने कहा कि पप्पू, उनकी पत्नी और बेटा आग में झुलस गए और उन्हें उनके पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया. 

खतरे से बाहर है 13 वर्षीय नाबालिगवरिष्ठ दमकल अधिकारी यदुवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की एक टीम ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दंपति का 13 वर्षीय बेटा फिलहाल खतरे से बाहर है.

15 झुग्गियां जलकर खाकदूसरी घटना, यहां सेक्टर-29 की एक झुग्गी बस्ती में सुबह करीब 11:30 बजे हुई. अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि कम से कम छह दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और आग बुझाने में एक घंटे से अधिक का समय लगा. उन्होंने बताया कि इस घटना में 15 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल विभाग आग लगने का कारणों के पता लगाने में जुट गया. वहीं लोगों को एहतियात बरतने की अपील की. 

आग लगने से 60-70 झुग्गियां जल कर राखआपको बता दें कि बीते रविवार को ही दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई थी. जहांगीरपुरी इलाके में आग लगने से 60-70 झुग्गियां जल कर राख हो गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे तक करीब उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में झुग्गियों में आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने की वजह से तीन हजार वर्ग गज के इलाके में स्थित करीब 60-70 झुग्गियां जल गई थी. 

यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा के कॉलेज, CM मान ने ठुकराया प्रस्ताव