Haryana News: हरियाणा के हिसार से हत्या और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक  वैज्ञानिक ने अपनी आठ वर्षीय बेटी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. फिर वैज्ञानिक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना के जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.


सर्जिकल ब्लेड से काट बेटी का गला
हिसार में लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में रविवार शाम को साइंटिस्ट और उसकी बेटी के शव बरामद किए गए है. साइंटिस्ट अपनी पत्नी को बताकर गया था कि वो स्कूटी से बेटी के साथ कुछ दूर तक घूमने जा रहे है. लेकिन काफी देर तक जब वो अपने क्वार्टर पर वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी यूनिवर्सिटी कैंपस में उन्हें खोजने के लिए गई. इस दौरान साइंटिस्ट संदीप की स्कूटी डिपार्टमेंट ऑफ वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलॉजी ऑफिस के बाहर खड़ी दिखाई दी. तो उनकी पत्नी ने ऑफिस में जाकर देखा तो कुंडी अंदर से बंद थी. 


खून से लथपथ हालत में मिले बाप-बेटी
साइंटिस्ट संदीप की पत्नी ने सिक्योरिटी गार्ड को कुंडी बंद होने की सूचना दी. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन जब उनसे भी गेट नहीं खुला तो पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों बाप-बेटी खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे. मामला गंभीर होने के चलते एसपी, डीसएपी और रजिस्ट्रार मौके पर पहुंचे. मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट को भी जांच के लिए बुलाया गया. 


2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हुए थे संदीप गोयल
मृतक साइंटिस्ट संदीप गोयल साल 2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती हुए थे. वे नरवाना के रहने वाले थे और लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी के ही सरकारी क्वार्टर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. हिसार के एएसपी राजेश मोहन ने कहा कि लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास के लोगों के साथ-साथ मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. साइंटिस्ट के सहयोगियों ने बताया कि उनका एक मनोचिकित्सक द्वारा इलाज चल रहा था वे लंबे समय से अवसाद में चल रहे थे. 


यह भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत के मुथरल में ढाबे के बाहर शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी