Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान के सामने संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है. पंजाब का सीएम बनने के बाद से ही भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकारी जमीनों के कब्जे छुड़वाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने इस फैसले का विरोध किया है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि पंचायत की जमीन जिनके पास है उनसे वापस नहीं ली जानी चाहिए.


संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि पंचायत की जमीनों पर किसान सालों से खेती करते आ रहे हैं. अगर सरकार बिना कोई काम किए ये जमीन वापस लेती है तो हजारों किसानों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने भगवंत मान से ऐसा नहीं करने की अपील की है.


संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भगवंत मान की सरकार के खिलाफ नया आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई है. एसकेएम के नेता निर्मल सिंह ने कहा, ''ऐसे भी किसान हैं जो कि 90 सालों से पंचायत की जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. अब सरकार की ओर से इन लोगों को परेशान किया जा रहा है. अगर सरकार नहीं रुकती है तो फिर संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के लिए आवाज उठाएगा.''


भगवंत मान की सरकार पर लग रहा है यह आरोप


संयुक्त किसान मोर्चा ने भगवंत मान की सरकार पर किसानों को परेशान करने का एक और आरोप लगाया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है सरकार की ओर से किसानों पर चीप वाले मीटर लगाने का दबाव बनाया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि सरकार को ये सब काम करने की बजाए चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे पूरे करने पर ध्यान लगाना चाहिए.


बता दें कि इससे पहले धान की बिजाई के मसले को लेकर भी संयुक्त किसान मोर्चा भगवंत मान की सरकार के खिलाफ खड़ा हो चुका है. हालांकि भगवंत मान ने बिजाई को लेकर की गई संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों को स्वीकार कर लिया था.


Patiala जेल में नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं है कोई खतरा, प्रशासन की ओर से किया गया दावा