Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से सोमवार को राहत मिली. उत्तर प्रदेश-हरियाणा (Uttar Pradesh- Haryana) के भी तमाम शहरों में सुबह से ही आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. वहीं राहत के साथ मौसम का बदला मिजाज आफत भी बना. दरअसल तेज आंधी की वजह से कई इलाकों में पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए जिसका असर यातायात पर पड़ा है. वहीं खराब मौसम की वजह से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग ने (IMD)  दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है.  मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में "मध्यम तीव्रता की बारिश और 60-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बौछारें" जारी रहेंगी.


यूपी-हरियाणा के इन इलाकों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश


यूपी-हरियाणा के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इनमें सोनीपत, खरखोदा (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, खेकरा (यूपी) शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में अगले 2 घंटे तक बारिश और तेज हवा की स्थिति बनी रहेगी.



यूपी और हरियाणा के इन इलाकों में भी 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा


वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि नारनौल (हरियाणा) मिलक, बरेली, सहसवां, कासगंज, सिकंदरा राव, राया, मथुरा, जलेसर , एटा, सादाबाद, टूंडला, आगरा, फिरोजाबाद के आसपास के क्षेत्रों में 50-70 किमी / घंटा की गति के साथ धूल भरी आंधी / गरज के साथ बारिश (बारिश के बाद) और तेज हवाएं चलेंगी.



पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का बदला मिजाज


बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली, यूपी हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है और लू की स्थिति भी थम गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत मिलेगी हालांकि अगले सप्ताह से गर्मी का असर फिर देखन को मिलेगा.


ये भी पढ़ें


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर अब स्कूल और अस्पतालों को किया जा रहा दान


Sitapur News: 5 घंटे तक बिजली कटने से अस्पताल में मरीज परेशान, डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में किया इलाज