Haryana Lok Sabha Elections 2024: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. अभय चौटाला ने अपने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति 45 करोड़ रुपये बताई है. वे कारों के भी शौकीन हैं. इसके अलावा हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने हिसार से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी संपत्ति में कुछ भैंस के अलावा गायों की भी जानकारी दी है.


कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभय चौटाला? 
अभय चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे हैं, जबकि रणजीत चौटाला देवीलाल के बेटे हैं. अभय चौटाला (60) ने अपने चुनावी हलफनामे में घोषणा की है कि उनके पास कुल मिलाकर 32.61 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 12.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है, जबकि उनकी पत्नी के पास ऐसी संपत्ति का मूल्य 11 करोड़ रुपये है.


अभय चौटाला ने घोषणा की है कि उनके पास 25,000 रुपये की वर्तमान कीमत वाली एक जीप, 39,000 रुपये की एक फोर्ड कार, 10.25 लाख रुपये की एक टोयोटा लैंड क्रूजर, 17.98 लाख रुपये की एक टोयोटा इनोवा, 23.15 रुपये की एक और लैंड क्रूजर प्राडो है. लाख, और दो ट्रैक्टर जिनकी कीमत लगभग 4.6 लाख रुपये है.


अभय चौटाला ने यह भी कहा है कि उनके पास एक हथियार है, जिसकी कीमत नहीं बताई गई है, जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये है. उनके पास क्रमश: 60.90 लाख रुपये, 15 लाख रुपये और 1.70 लाख रुपये के सोने, हीरे और चांदी के आभूषण हैं. उनकी पत्नी के पास 1.46 करोड़ रुपये मूल्य के 2,090 ग्राम सोने के आभूषण, 30 लाख रुपये मूल्य के हीरे के आभूषण और 2.55 लाख रुपये मूल्य के तीन किलोग्राम चांदी के बर्तन हैं. अचल संपत्तियों में अभय चौटाला के पास जयपुर में एक आवासीय भूखंड और गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट है. अभय चौटाला का मुकाबला बीजेपी के नवीन जिंदल और आप के सुशील गुप्ता सहित अन्य से होगा. 


रणजीत चौटाला के पास कितनी संपत्ति?
वहीं, रणजीत चौटाला के पास 73.87 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 5.58 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति 15.25 करोड़ रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रणजीत चौटाला के पास चार भैंस और तीन गाय हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 2.15 लाख रुपये और 1.4 लाख रुपये है.


बीजेपी नेता के पास 15,000 रुपये की एक .12 बोर बंदूक और 50,000 रुपये की एक रिवॉल्वर है. उनके पास 11.5 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 40.50 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. रणजीत चौटाला के पास 2019 मॉडल की फोर्ड एंडेवर गाड़ी भी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2013 मॉडल की टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत क्रमश: 18.5 लाख रुपये और 5.10 लाख रुपये है. रणजीत चौटाला का कांग्रेस से पूर्व सांसद जय प्रकाश से मुकाबला है.


कितनी संपत्ति के मालिक हैं कुमारी शैलजा?
कांग्रेस की कुमारी शैलजा के पास 10.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 31 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. वहीं, कुमारी शैलजा के पास होंडा सिटी कार है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है. शैलजा ने अंग्रेजी में एमफिल किया है, जो उन्होंने 1987 में यहां पंजाब विश्वविद्यालय से किया था. शैलजा का मुकाबला सिरसा में बीजेपी के अशोक तंवर से हैं. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता कैप्टन यादव से नाराजगी के बीच राज बब्बर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?