Punjab News: शिरोमणि अकाली दल से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब में बंद पड़े आरओ प्लांट को फिर से खोलने की मांग उठाई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती अकाली सरकार ने उन क्षेत्रों की पहचान की थी जहां भूजल की गुणवत्ता उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं थी और रिवर्स ऑस्मोसिस संयंत्र स्थापित किए थे. पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान इन प्लांटों को बढ़ाने के बजाय कई बंद कर दिए गए.


लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए और जहां भी जरूरत हो वहां आरओ प्लांट और अधिक स्थापित करने के अलावा बंद आरओ प्लांट को फिर से खोलना चाहिए. पंजाबियों को स्वच्छ पेयजल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. 


हत्या का केस दर्ज करने की भी उठाई थी मांग


आपको बता दें कि इससे पहले लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सहायक प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में एक्स पर पोस्ट कर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग उठाई थी. उन्होंने लिखा कि मैं अहंकारी मंत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग करती हूं. हरजोत सिंह बैंस जिनके हाथ एक निर्दोष और पीड़ित महिला के खून से रंगे हुए हैं.


बादल ने कहा कि वह उन बदमाशों के हाथों पीड़ित होने वाली अकेली महिला नहीं है, जिन्होंने बड़े-बड़े वादे करके पंजाबियों को बेवकूफ बनाया और उन्हें मौत की ओर धकेल दिया. सुसाइड नोट में दिल्ली गिरोह के नीली आंखों वाले लड़के का संकेत होने के बावजूद हत्या का मामला दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा है. आपको बता दें कि सहायक प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में पंजाब में जमकर राजनीति हो रही है. 


यह भी पढ़ें: Air Pollution in Haryana: हरियाणा की हवा में घुला ‘जहर’, गुरुग्राम, फरीदाबाद के बाद ये अब शहर भी प्रदूषण की चपेट में