Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दिए. लापहरवाह अधिकारियों पर सख्त लेने के लिए अक्सर विज सुर्खियों में रहते है. सोमवार को भी गृह मंत्री विज ने कड़ा फैसला लेते हुए लापरवाही बरतने वाले 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया. इन अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने एक साल में भी दर्ज एफआईआर की जांच अटकाई हुई है. ऐसी एफआईआर की संख्या 3229 है.


गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को इन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए है. निलंबत होने वाले कर्मचारियों में हवलदार से लेकर एएसआई और एसआई तक शामिल है. गृह मंत्री इस बात से खफा है कि उनकी तरफ से बार-बार निर्देशित किया गया है जिसके बाद भी जांच अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे है. 


अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई


372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई को अब तक की हरियाणा की नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से शत्रुजीत कपूर को लिखे गए पत्र में 372 जांच अधिकारियों के पास लंबित केसों को डीएसपी के पास स्थानांतरित करने के लिए कहा है. संबंधित डीएसपी को एक महीने के अंदर इन 3229 केसों को निपटाना होगा अगर वो इन केसों को नहीं निपटा पाएंगे तो उनके ऊपर भी विभागिया कार्रवाई की जाएगी. विज के आदेश से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 


निलंबित अधिकारियों में किस जिले के कितने अधिकारी


372 निलंबित जांच अधिकारी में सबसे ज्यादा सिरसा जिले के 66, गुरुग्राम के 60, फरीदाबाद के 32, पंचकूला के 10, अंबाला का 30, यमुनानगर के 57, करनाल के 31, हिसार के 14, पानीपत के 3, रेवाड़ी के 5, जींद के 24, रोहतक के 31, सोनपीत के 9 आइओ शामिल है.  


यह भी पढ़ें:Punjab: पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों ने की हेड कांस्टेबल की हत्या, CM मान ने 1 करोड़ के मुआवजे का किया ऐलान