Punjab News: पंजाब के बरनाला में रविवार को देर रात एक हेड कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दरअसल, बरनाला 25 एकड़ क्षेत्र के एक रेस्तरां में बकाया बिल को लेकर रेस्टोरेंट मालिक और चार कबड्डी खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद कथित तौर पर जब पुलिस ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया तो कबड्डी खिलाड़ियों ने हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह पर हमला कर दिया. इस हमले में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. जिसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. 


सीएम मान ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि बरनाला में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. जिसमें पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह जी की मौत हो गई. प्रशासन और पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है. दोषियों को जल्द ही पकड़कर कड़ी सजा दी जाएगी. दर्शन सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना. सरकार परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी और एचडीएफसी बैंक से भी 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे. बहादुर पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम.



 


रेस्तरां मालिक और खिलाड़ियों में हुआ था विवाद
बरनाला में 25 एकड़ क्षेत्र में एक रेस्तरां में कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों में विवाद हो गया. मामले की सूचना मिलने पर थाना सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंची. रेस्तरां पर झगड़ा करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को जब पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाने लगी तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन आरोपियों ने हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि कबड्डी खिलाड़ियों ने हेड कांस्टेबल से मारपीट के बाद रेस्तरां में भी खूब तोड़फोड़ की और इसके बाद वहां से भाग निकले. 


यह भी पढ़ें: HPSC Veterinary Surgeon Exam: 'आप' ने HPSC वेटरनरी सर्जन एग्जाम में घोटाले का लगाया आरोप, कहा- 'खट्टर सरकार क्यों...'