Haryana News: हरियाणा के रोहतक में एक घर से पिता-बेटी की गोली लगी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. जिस वक्त उनकी हत्या हुई उस वक्त उनकी पत्नी घर पर नहीं थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि 50 वर्षीय मृतक सुरेंद्र सिंह की अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक झगड़ा चल रहा है. मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में मृतक सुंदर सिंह और उनकी 13 वर्षीय बेटी का शव घर में एक दूसरे से दूरी पर पड़े मिले हैं. उन्होंने कहा कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि तीन मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से दोनों पर फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह रोहतक के बोर गांव में एक घर में बाप-बेटी की गोलियों से छलनी शव होने की खबर मृतक के पड़ोसियों ने दी.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के मुताबिक, घटना की जांच कर रहे पुलिस के अफसर ने बताया कि घटना को क्यों अंजाम दिया गया, उसकी असल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल घटनी की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल के मुआयने के लिए बुलाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शवों का पंचनामा भरने के बाद रोहतक पीजीआईएमएस में पोस्टमार्टम और जांच के लिए भेज दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए रोहतक के एसपी उदय सिंह मीणा खुद घटनास्थल के मुआयने के लिए पहुंचे. मामले में फिलहाल पुलिस ने गुमनाम शख्स के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत   एफआईआर दर्ज की है. 


पिता और बेटी के शव अलग-अलग कमरे में मिले
सुरेंद्र सिंह खेती बाड़ी का काम करता था. बताया जाता है कि सुबह 6 बजे उठकर वे भैंस को चारा डाल रहे थे. वहीं, उनकी 13 वर्षीय बेटी निकिता अंदर कमरे में बेड पर सो रही थी. इसी दौरान कुछ बाइक सवारों ने घर के अंदर घुसकर दोनों को गोली मार दी. इस घटना में बाप और बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पिता और बेटी दोनों के ही शव अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले. मृतक सुरेंद्र का शव उनके घर के पशुओं वाले कमरे में पड़ा मिला, जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी निकिता का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला.