Haryana News: भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा यूनिट में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया है. अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) अपना दिमाग लगाकर कोई भी काम नहीं करते हैं. इसके साथ ही अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य को ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखने वाले सीएम की जरूरत है.


2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल हुए थे. अरविंद शर्मा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा को मात दी. एक सभा को संबोधित करते हुए चार बार के सांसद अरविंद सीएम ने कहा, ''66 साल पहले हरियाणा को भगवत दयाल शर्मा के रूप में पहला सीएम मिली था. लेकिन इसके बाद राज्य में कोई भी ब्राह्मण सीएम नहीं बना.''


अरविंद शर्मा ने कहा कि वो इस मामले को पार्टी हाईकमान के सामने उठाएंगे. रोहतक से सांसद ने कहा, ''मैंने इस बारे में अब तक बात नहीं की है. लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह से मैं इस बारे में बात करूंगा. मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए है. मैं सिर्फ अपने लोगों की सेवा करना चाहता हूं.''


राम बिलास शर्मा का सवाल उठा


अरविंद शर्मा ने आगे कहा, ''2014 में राम बिलास शर्मा के साथ धोखा हुआ. पहली बार राज्य में सरकार बनने पर उन्हें सीएम नहीं बनाया गया. लेकिन राम बिलास शर्मा ने पार्टी के लिए सब कुछ किया. उनके नाम पर सरकार बनाई गई. लेकिन बाद में उन्हें अनदेखा किया गया.''


बता दें कि 2014 में जब बीजेपी की पहली बार राज्य में सरकार बनी थी उस वक्त पार्टी के प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष राम बिलास शर्मा थे. हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में राम बिलास शर्मा को हार का सामना करना पड़ा.


Sangrur Bypoll: राजनीति में एक्टिव हुईं भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर, संगरूर उपचुनाव पर है नज़र