Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रेवाड़ी के खरखड़ा गांव के पास ये हादसा हुआ. गाजियााबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी के रहने वाले लोग खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान गाड़ी का टायर पेंचर होने पर चालक टायर बदलने लगा तो अचानक तेजी गति से आ रही दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी.


टक्कर के बाद पलटी कार
एक्सयूवी कार को जब पीछे से टक्कर लगी तो कार पलट गई. वहीं कार के टायर चेंज करने के दौरान कार से बाहर खड़ी हुई 4 महिलाओं और कार चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरी कार में सवार रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील की भी हादसे में मौत हो गई जबकि अजय, सुनील सोनू, भोलू और मिलन घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. घायलों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया.


भात भरकर लौट रहे थे कार सवार युवक
हादसे का शिकार हुए युवक भात भरकर वापस अपने गांव लौट रहे खरखड़ा लौट रहे थे. इस हादसे में 4 महिलाओं सहित 1 पुरुषों की मौत हुई है. मृतकों के शवों का आज सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. 


कुछ पहले 5 लोगों की हुई थी मौत
रेवाड़ी जिले के सीहा गांव में अभी पिछले हफ्ते ही एक दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. कार की रोडवेज बस से टक्कर होने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी उनकी कार रोडवेज बस से टकरा गई. जिससे चांग रोड निवासी लोगों की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: AAP Election Slogan: लोकसभा चुनाव के लिए 'आप' ने दिया नारा, '...खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान'