Republic Day Parade Preparation: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल होने की वजह से सोमवार की रात से मंगलवार (23 जनवरी) की दोपहर तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश गुरुग्राम के लिए जी का जंजाल बन गया. गुरुग्राम-दिल्ली सीमा पर रोके गए वाहनों के कारण दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. लोग इस जाम में फंसकर परेशान होते रहे. दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी तय थी. इसी को लेकर सोमवार की रात 10 बजे से लेकर मंगलवार की दोपहर तक भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया गया. इस कारण से गुरुग्राम में जाम की स्थिति बढ़ती गई. गुरुग्राम-दिल्ली सरहौल बॉर्डर पर ही वाहनों को रोक दिया गया.


गुरुग्राम के डीसीपी यातायात वीरेंद्र विज ने कहा कि दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री सुरक्षा कारणों से नहीं होने दी गई. वहां पर गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल थी. इसे लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस की ओर से पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात से ही दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेड भी लगाए गए थे. इसके बाद भी वाहनों का आना लगा रहा. 
वाहनों के जाम के चलते एक बार फिर से गुरुग्राम में महाजाम का झाम झेला.


गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर दिखा जाम


गणतंत्र दिवस परेड के लिए फाइनल रिहर्सल के कारण गुरुग्राम-दिल्ली सीमा लोग जाम में घंटों फंसे रहे. गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाईवे 48 के साथ आसपास भी वाहनों का जाम बढ़ गया. यातायात पुलिस जाम में फंसे वाहनों को निकलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. हल्के वाहनों को तो दिल्ली में प्रवेश दिया गया, लेकिन भारी वाहनों को यहीं पर रोका गया. नो एंट्री का समय दोपहर डेढ़ बजे तक गुरुग्राम की यातायात पुलिस जाम में कड़ी मशक्कत करती रही.


गणतंत्र दिवस में अब केवल तीन दिन ही बचे हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर रिहर्सल किए जा रहे हैं. इस कारण सुचारू संचालन के लिए कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के साथ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. जिसको लेकर दिल्ली और गुरुग्राम का सीमा वाहनों से प्रभावित रहा. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: