Ram Mandir Opening: गुरु द्रोण की नगरी गुरुग्राम का सोमवार को माहौल धर्ममय रहा. यहां दिन भर जय श्री राम के नारे गूंजते रहे. राम जी की तस्वीरों के ध्वज लेकर, माथे पर तिलक लगाकर लोग एक-दूसरे को राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की शुभकामनाएं दे रहा था. सडकों पर शोभा यात्राएं निकलती रही. सडक़ों के किनारे भंडारे होते रहे. शहर में करीब 250 स्थानों पर भंडारे लगाए गए.


अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलाल हुए विराजमान


अयोध्या में बनाए गए भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हुए. इसकी खुशी मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में भी कम नहीं थी. बाजारों को भव्य तरीके से सजाया गया. रंग-बिरंगे गुब्बारे, लडिय़ां बाजारों में सजावट को भव्य बना रही थी. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बजते धार्मिक गीतों से ऐसा लगा रहा था जैसे आज बाजार भी मंदिर बन गए हैं. शहर के मंदिरों में स्क्रीन पर अयोध्या के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया. जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन किया गया. शहर में करीब 250 स्थानों पर भंडारे लगाए गए. भंडारों में हर किसी में उत्साह नजर आ रहा था. कोई अपने स्तर पर तो कहीं लोगों ने सामूहिक रूप से भंडारे आयोजित किए. किसी ने हलवा, पूड़ी, सब्जी का प्रसाद बांटा तो कोई चाय, ब्रेड पकोड़े का प्रसाद बांट रहा था. 


सर्दी के मौसम में रामलला के आने की खुशी का तापमान इस कदर बढ़ रहा कि सर्दी किसी ने महसूस ही नहीं की. मंदिरों में एक दिन पहले से ही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कर ली गई थी. ऐसा पहली बार हुआ कि हर किसी के मन में धार्मिक भावना थी. हर कोई एक-दूसरे से प्रेम पूर्वक बोल रहा था. जाने-अनजाने लोग एक-दूसरे को जय श्री राम कह रहे थे. शहर में शोभा यात्राओं में खाटू वाले श्याम बाबा, माता की झांकी, भगवान राम जी की झांकी निकाली गई. शहर में कई यात्राओं में विशालकाय हनुमान बने कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे.


हनुमान जी का हुआ कीर्तन


यहां पूर्व मंत्री स्वर्गीय सीता राम सिंगला चौक के पास आयोजित कीर्तन में हनुमान बने कलाकार ने जब छाती फाडकर श्रीराम-सीता की तस्वीर दिखाई तो श्रद्धालु भी भाव-विभोर हो गये, यहां पहुंचे विधायक सुधीर सिंगला ने कलाकार की कला को सराहा, वहीं उन्हें भगवान स्वरूप नमन भी किया, इसके बाद उन्होंने भंडारे में प्रसाद वितरण किया. जैकबपुरा स्थित रामलीला मैदान में श्री दुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें काफी महिलाओं ने शिरकत की. इस दौरान रामलीला कमेटी की ओर से पूजन किया गया. झांकियां भी यहां निकाली गई. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Punjab Weather: पंजाब और हरियाणा में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें- कहां दर्ज हुआ सबसे कम तापमान?