Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों अपने आपको मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. हरियाणा में कांग्रेस ने भी कुछ ऐसी ही रणनीति बनाई है. दरअसल, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए कांग्रेस अलाकमान ने प्लान तैयार किया है. कांग्रेस ने अपनी हरियाणा इकाई को चुनाव के लिए तैयार करने के मकसद से चार समितियों का गठन किया, जिनमें चुनाव समिति, राजनीतिक समिति और घोषणा पत्र समिति शामिल हैं.


कांग्रेस ने अनुसशासन समिति भी गठित की है. खास बात यह है, इसमें 4 कमेटियों में से 3 की कमान हुड्डा खेमे को दी गई है. इसमें 2 कमेटियों में एसआरके गुट को भी शामिल किया गया है. कांग्रेस आलकमान ने इन दोनों गुटों के बीच चल रही खींचतान को कम करने की कोशिश की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति का गठन पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख उदभान की अध्यक्षता में किया है.


राजनीतिक मामलों की समिति में कुल 51 सदस्य


इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र हुड्डा, रघुवीर सिंह कादियान, आफ्ताब अहमद, कैप्टन अजय यादव और कर्नल रोहित चौधरी सहित अन्य को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. चुनाव समिति में 24 नेताओं के अलावा हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा एनएसयूआई अध्यक्ष और हरियाणा सेवा दल के प्रमुख संयोजक को पदेन सदस्य बनाया गया है.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में राजनीतिक मामलों की समिति का भी गठन किया. राजनीतिक मामलों की समिति में कुल 51 सदस्य हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी)में हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया इसके प्रमुख हैं. उदयभान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कादियान, अहमद और कैप्टन यादव को भी राजनीतिक मामलों की समिति में शामिल किया गया है. 


27 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का भी गठन


पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने 27 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का भी गठन किया, जिसकी अध्यक्ष गीता भुक्कल और संयोजक भारत भूषण बत्रा होंगे. पार्टी के मुताबिक इसके अतिरिक्त, हरियाणा के एआईसीसी फ्रंटल और विभाग अध्यक्ष और सभी पीसीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घोषणापत्र समिति में शामिल होंगे.विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी ने महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में चार सदस्यीय अनुशासन समिति का भी गठन किया है. 


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के मंदिर जाने से रोके जाने को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर हमला, बोले- ‘हमारे धर्म और...'