Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सजा के दौरान छह साल में पहेली बार जेल से बाहर अपना जन्मदिन मनाएगा. राम रहीम का आज 56वां जन्मदिन है. 25 अगस्त 2017 को राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद राम रहीम को सुनारिया जेल में बंद रखा गया. इसके बाद राम रहीम को पत्रकार छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में भी सजा सुनाई गई. फिलहाल राम रहीम 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है. 


20 अगस्त को राम रहीम की पैरोल खत्म होने वाली है. 25 अगस्त 2023 को राम रहीम को सजा काटते हुए 6 साल हो जाएंगे. 


जन्मदिन पर प्रवचन करेगा राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा सिरसा में राम रहीम के पैरोल के दौरान आने की मनाही है. इस वजह से उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में राम रहीम प्रवचन करने वाला है. वहीं सिरसा डेरे में कई तरह के कार्यक्रम रखे गए है. शाम 5 बजे से रात तक यहां कार्यक्रम चलने वाला है. जिसको देखते हुए सिरसा डेरे में खास व्यवस्था की गई है. जूम के माध्यम से राम रहीम सत्संग करने वाला है. हरियाणा के डेरा प्रेमियों को सिरसा बुलाया गया है. वहीं राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, कोटा डेरों में राम रहीम के प्रवचन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. 


विवादों से बचने के लिए अपनाया यह तरीका
पिछले बार जब राम रहीम पैरोल पर आए तो उस दौरान उनके वीडियो की वजह से विवाद खड़ा हो गया था. जिसको देखते हुए इस बार राम रहीम ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई है. ताकि किसी तरह का कोई विवाद ना हो, बरनावा आश्रम से सीधे जूम के माध्यम से अन्य डेरों में लाइव प्रसारण किया जाएगा. पिछली पैरोल के दौरान राम रहीम जब आर्गेनिक सब्जी के बारे में बता रहा था तो उसने तिरंगे के कलर वाली बोतल को नीचे फेंक दिया था, जिसपर विवाद खड़ा हुआ था. इसके अलावा डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन पर तलवार से केक काटने से भी विवाद खड़ा हुआ था. 


यह भी पढ़ें: Haryana weather Today: मानसून पर लगा ब्रेक, जुलाई में झमाझम तो अगस्त में बारिश को तरसे किसान, 20 से फिर बारिश की संभावना