Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक 230 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो हिंसा में यूपी और राजस्थान के आरोपी भी शामिल थे. जिसको लेकर नूंह पुलिस दोनों राज्यों की पुलिस के संपर्क में है. नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कहना है कि हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 8 टीमों का गठन किया गया है. 


आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि नूंह जिले में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन भी किया गया है. जो मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. अब तक इस मामले में 59 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं इस हिंसा के दौरान पुलिस के जवानों सहित 88 लोग घायल भी हुए थे. वहीं 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से नूंह में 4 और गुरुग्राम में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 


उपद्रव करने वालों में 14 से 25 साल युवाओं की संख्या ज्यादा
नूंह हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों में 14 साल से 25 साल तक के युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. हालांकि पुलिस ने अभी इनकी संख्या का खुलासा नहीं किया है कि कितने नाबालिगों और युवकों को अभी तक पकड़ा जा चुका है. इनमें से अधिकांश तो नूंह के ही थे और कुछ तो राजस्थान से भी आए थे. एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कहना है कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.


कर्फ्यू में आज बड़ी ढील
31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद वहां कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच प्रशासन ने 15 अगस्त को यानि आज बड़ी ढील दी है. आज सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. आपको बता दें कि पलवल के पोंडरी में बीते रविवार को हुई हिंदू महापंचायत की गई. मीडिया रिपोर्टस की माने तो बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा जो 31 जुलाई को अधूरी रह गई थी उसे सभी हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को पूरा करने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें: Happy Independence Day 2023: सीएम भगवंत मान ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, कहा- ‘पंजाब की धरती पर जन्म लेने वालों के’..