Chandigarh News: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने तिरंगा फहराया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरोहित ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश के सभी केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ सर्वाधिक सोलर ऊर्जा उत्पन्न करने वाला प्रदेश है. इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी चंडीगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है. चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की 100 से ज्यादा  इलेक्ट्रिक बसें चल रही है. अब आगे प्लान तैयार किया जा रहा है कि सरकारी दफ्तरों के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीद जाएंगे. 


चंडीगढ़ पुलिस की टीमों ने दी सलामी
चंडीगढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमों ने प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को सलामी दी. इसके अलावा स्पेशल बच्चों ने भी पुरोहित को सलामी दी. इस दौरान चंडीगढ़ प्रशासक पुरोहित के साथ सलाहकार धर्मपाल, डीसी विनय प्रताप सिंह, मेयर अनूप गुप्ता, कमिश्नर आनंदिता मित्रा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 


शाम 4 बजे से बंद रहेंगी ये सड़कें
पंजाब एवं हरियाणा राजभवन में शाम को 4 बजे से एट होम फंक्शन का आयोजन होने वाला है. जिसको लेकर सेक्टर 5-6 और 7-8 चौक से विज्ञान पथ पर वन-वे सिस्टम लागू किया जाएगा. पंजाब के राजभवन के सामने वाली सड़क को सेक्टर 5-6 और 7-8 से लेकर विज्ञान पथ के टी पॉइंट और सुखना पथ पर चंडीगढ़ गोल्फ क्लब तक बंद किया जाएगा. इसके अलावा हरियाणा राजभवन से गुरसागर साहिब गुरुद्वारा टर्म पॉइंट तक सड़क बंद की जाएगी. 


सीएम मान ने पटियाला में फहराया तिरंगा
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में तिरंगा फहराया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि शहीदों में सबसे अधिक पंजाब रहे है. जब भी कभी दुश्मन की गोलियां चलती है तो सबसे पहली सीना पंजाबियों का होता है. इस दौरान सीएम ने बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह को भी याद किया.


यह भी पढ़ें: Nuh Violence News: नूंह हिंसा को लेकर अब तक 230 लोगों की गिरफ्तारी, 59 FIR, यूपी से राजस्थान तक आरोपियों की तलाश तेज