Rajya Sabha Elections 2022: राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की खरीद-फरोख्त और सियासी तोड़फोड़ की आशंकाओं के चलते कांग्रेस (Congress) अपने विधायकों (MLAs) को एक जगह से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर सकती है. खबर है कि कांग्रेस हरियाणा (Haryana) से अपने विधायक छत्तीगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) भेज सकते हैं. कांग्रेस ने गुरुवार (2 जून) को विधायकों को पहले दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है. विधायकों के रुकने की व्यवस्था रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट और चित्रकूट के दैनंदिनी रिसॉर्ट में की गई है. कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद के उन्हें रायपुर रवाना किया जा सकता है.


हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने भी दावेदारी की है. दोनों सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा. कहा जा रहा है कि तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार को बीजेपी और जेजेपी पीछे से समर्थन कर रही हैं. कांग्रेस को विधायकों के तोड़फोड़ की आशंका है. चूंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है इसलिए पार्टी विधायकों की बाड़ेबंदी के लिए इसे सुरक्षित जगह मानकर चल रही है. 


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: अजय माकन के लिए आसान नहीं राज्यसभा की राह, कार्तिकेय ने बढ़ाई चुनौती 


जीत के लिए चाहिए 31 वोट, क्रॉस वोटिंग बिगाड़ सकती है कांग्रेस का खेल


बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की कुल दो सीटों के लिए चुनाव होना है. चुनावी समीकरण कुछ ऐसा है कि हर उम्मीदवार को 31-31 विधायकों के वोट चाहिए होंगे. कांग्रेस के पास 31 विधायकों का समर्थन तो है लेकिन क्रॉस वोटिंग की आशंका से पार्टी चौकन्नी है. इसके अलावा 2016 के चुनाव से भी कांग्रेस सबक ले रही है क्योंकि क्रॉस वोटिंग की वजह से वह हरियाणा में हार गई थी.


हरियाणा से अजय माकन हैं कांग्रेस के उम्मीदवार, बीजेपी ने दिया कृष्णलाल पंवार को मौका


कांग्रेस ने हरियाणा में अजय माकन (Ajay Maken) को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने कृष्णलाल पंवार (Krishnalal Panwar) मौका दिया है. वहीं, कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी जेजेपी (JJP) के 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस में कुछ विधायकों के नाराज होने की भी खबर है, ऐसे में पार्टी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है.


यह भी पढ़ें- Haryana Election 2022: किरण चौधरी ने किया कांग्रेस के फैसला का विरोध, कहा- पार्टी सिंबल पर लड़ना चाहिए चुनाव